businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बर्जर पेंट्स करोबार विस्तार पर 280 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 berger paints to invest rs 280 cr net profit up 195 percent in q1 331440कोलकाता। बर्जर पेंट्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी अगले दो-तीन सालों में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपने संयंत्रों के विस्तार पर 280 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बर्जर पेंट्स के चेयरमैन कुलदीप सिंह धींगरा ने यहां कंपनी के 94वें सालाना आम बैठक में हितधारकों को बताया कि कंपनी जल्द ही उत्तर प्रदेश स्थित सांडिला औद्योगिक क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से पानी और सजावटी घोल, औद्योगिक व रक्षी लेप, रेजिन, पोटीन, रासायनिक पायस और निर्माण रसायन बनाने के संयंत्र लगाने का काम शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि आवश्यक सहमति व मंजूरी समय पर मिलने पर परियोजना 2021 तक पूरी हो जाएगी।

धींगरा ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणे के समीप जेजुरी में ऑटोमोटिव व सामान्य औद्योगिक और रक्षी लेप संयंत्र के दूसरे चरण का विस्तार कार्य भी शुरू हो गया है।

संयंत्र की अनुमानित क्षमता 27,000 किलोलीटर सालाना पेंट और 12,00 टन सालाना रेजिन बनाने की होगी। यह कार्य 2019-20 तक पूरा हो सकता है।

बर्जर पेंट्स के सीईओ अभिजीत राय ने कहा कि जेजुरी संयंत्र में और 80 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।

कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 134.88 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.5 फीसदी अधिक है।
(आईएएनएस)

[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]


[@ तस्वीरों में देखें,धरती पर मौजूद 20 खूबसूरत रास्ते]