businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीईएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bel net up 43 percent in q1 330698बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) के मुनाफे में 43 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि 180 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 125 करोड़ रुपये थी।

रक्षा पीएसयू ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में बिक्री में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि 2,078 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान यह 1,695 करोड़ रुपये थी।’’

कंपनी ने बताया कि कर कटौती से पहले के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 250 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 179 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई तक कंपनी के पास कुल 41,645 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके थे।’’

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 8.35 रुपये प्रति शेयर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 115.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]


[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]


[@ इन्हें खाने से आता है चेहरे पर डबल निखार]