businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर के पहले सप्ताह में बैंक खुले रहेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks to remain open in september first week finance ministry 338011नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बैंक के अवकाश को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का खंडन करते हुए शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बैंक सिर्फ दो सितंबर को रविवार के दिन और आठ सितंबर को दूसरे शनिवार के दिन बंद रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि तीन सितंबर को देश में सभी जगह अवकाश नहीं है। जिन राज्यों में तीन सितंबर को अवकाश है वहां बैंकों का भी अवकाश होगा। बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह काम करेंगे और बैंकों से कहा गया है कि वे एटीएम से निकासी के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया में ऐेसी अफवाह फैलाई जा रही है कि सितंबर 2018 के पहले सप्ताह में बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे। इससे आम लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं।
(आईएएनएस)

[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]