businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैर-निष्पादित कर्ज का अनुपात पिछले वित्त वर्ष से बेहतर : फिच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks report better non performing loan ratio fitch 375944नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच का आकलन है कि भारत के बैंकिंग क्षेत्र के गैर-निष्पादित कर्ज (एनपीएल) में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में कमी आई है।

फिच के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक के नौ महीने के एनपीएल का अनुपात 10.8 फीसदी है जबकि पिछले वित्त वर्ष के आखिर में यह अनुपात 11.15 फीसदी था।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि फिसलन कम होने और बेहतर वसूली से कई बैंकों में गैर-निष्पादित कर्ज कम करने में मदद मिली है।

फिच की रेटिंग के अनुसार, 21 सरकारी बैंकों में से 14 में प्रोविजनिंग का दबाव कम हुआ है। मध्यम या छोटे आकार के सरकारी बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

एजेंसी ने कहा, ‘‘जटिल कानूनी प्रक्रियाओं के कारण सिस्टम के 150 अरब एनपीएल (वित्त वर्ष 2018) में कुछ बड़े एनपीएल के समाधान में विलंब हुआ है जिससे वसूली का समय  270 दिनों की निर्धारित समय सीमा काफी लंबा खिंच गया।’’
(आईएएनएस)

[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]