businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों में 2018-19 में बचत जमा 39.72 लाख करोड़ रुपये : RBI

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks 2018 19 savings deposits up at rs 3972 lakh cr rbi 404072मुंबई। भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंकों) के पास 31 मार्च, 2019 तक कुल 39.72 लाख करोड़ रुपये की बचत जमा थी, जबकि विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपये की बचत जमा थी। हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकॉनॉमिक्स 2018-19 में प्रकाशित आरबीआई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक बैंकों (विदेशी बैंकों समेत) के पास वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 40.31 लाख करोड़ रुपये जमा थे, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के 36.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

भारतीय बैंकों में बचत जमा 2017-18 में 35.99 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि विदेशी बैंकों में इसी अवधि में यह 55,896 करोड़ रुपये रहा।

चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म होनेवाली पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ (कर्ज वृद्धि दर) 8.7 फीसदी रहा, जबकि सकल जमा की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही।

इस महीने के शुरू में जारी वाणिज्यिक बैंकों के जमा और क्रेडिट के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, विदेशी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा और सकल जमा वृद्धि दर 19.3 फीसदी रही। (आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]