businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 72 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank of maharashtra q4 net profit at rs 72 cr 380885मुंबई। मार्च में समाप्त हुई तिमाही में सरकारी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने साल-दर-साल आधार पर 72.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 113.49 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक ने ब्याज आय में 13.47 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 1,000 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 881 करोड़ रुपये थी।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक ने 4,784 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 1,146 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।

बयान में कहा गया, ‘‘उच्च कर्ज हानि प्रावधान (भरपाई) करने के कारण नुकसान बढ़ा है। साथ ही वेतन संशोधन के कारण बैंक का खर्च 109.80 करोड़ रुपये बढ़ा है।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक की ब्याज आय 10.14 फीसदी बढक़र 3,733 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह 3,390 करोड़ रुपये थी।’’
(आईएएनएस)

[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....]


[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]