businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank net profit up 475 percent in q1 327831कोलकाता। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बंधन बैंक के मुनाफे में 47.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 481.71 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 327 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी ब्याज आय में 39.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि 1,037 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 743 करोड़ रुपये थी।

कोलकाता स्थित मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसका कुल ऋण उठाव 52.37 फीसदी बढक़र 32,590 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,389 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक में कुल जमा रकम 30,703 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 36.83 फीसदी अधिक है।

बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल गैर निष्पादित संपत्ति (फंसा हुआ कर्ज या एनपीए) 1.26 फीसदी थी जबकि शुद्ध एनपीए 0.64 फीसदी थी।
(आईएएनएस)

[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]