businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो ने नया पल्सर 150 नियॉन 2019 कलेक्शन लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bajaj pulsar 150 neon collection launched in india 354168नई दिल्ली। स्पोट्र्स मोटरसाइकिल सेगमेंट की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को नया पल्सर 150 नियॉन कलेक्शन लांच किया है।

नया पल्सर 150 नियॉन कलेक्शन की स्पोर्टी नई पल्सर 150 नियॉन की कीमत 64,998 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने बताया कि इसे साइज और परफॉर्मेंस में 100/110 सीसी से ऊपर की बाइक ढूंढ़ रहे ग्राहकों के लिए लांच किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई पल्सर 150 नियॉन को दिए गए अनूठे नियॉन रेड, नियॉन पीले (मैट ब्लैक पेंट के साथ) और नियॉन सिल्वर रंग एक्सेंट और नई ग्राफिक स्कीम इसे यंग और पेप्पी बनाता है। पल्सर 150 नियॉन में रंग समेकित हेडलैम्प आईब्रो, पल्सर लोगो, साइड-पैनल मैश और अलॉय ग्रैब रेल भी दिया गया है। पीछे के काउल और रंगीन अलॉय व्हील डीकल पर एक 3 डी लोगो इसे एक प्रीमियम स्पोट्र्सबाइक का लुक देता है।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वैज ने कहा, ‘‘पिछले 17 वर्षों से भारत में पल्सर नंबर वन स्पोट्र्स बाइक रही है। पल्सर 150 नियॉन, अपने फ्रेश और नए लुक, उत्कृष्ट रोड अपीयरेंस और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण किसी भी ग्राहक के लिए 100/110 सीसी बाइक से आगे बढऩे के लिए तैयार होने वालों का पहला विकल्प मानी जाती है।’’

नई पल्सर 150 नियॉन में 4 स्ट्रोक, 2-वाल्व, ड्यूअल स्पार्क, एयरकूल्ड भरोसेमंद डीटीएस-आई इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 14,000 पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है। इसमें 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

(आईएएनएस)

[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ इंजेक्शन देकर बच्चियों को किया जाता था जवान, पुलिस ने 11 लड़कियों को बचाया]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]