businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bajaj auto q1 standalone net profit up 21 percent 328415मुंबई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में मुनाफे में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा बढक़र 1,115 करोड़ रुपये हो गया, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 924 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कारोबार में 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 7,824 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही में यह 5,900 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी बिक्री में 38 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 12,26,641 वाहनों की रही, 30 जून 2017 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी कुल 8,88,434 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘30 जून 2018 को अधिशेष नकद और नकद कुल 16,889 करोड़ रुपये थी, जबकि 31 मार्च 2018 को खत्म हुई तिमाही में यह 15,542 करोड़ रुपये थी।’’
(आईएएनएस)

[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]


[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]


[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]