businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक का मुनाफा 83 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank q2 standalone profit up 83 percent 349555मुंबई। प्रमुख कर्जदाता एक्सिस बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 82.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढक़र 789.61 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 432.38 करोड़ रुपये थी।

एक्सिस बैंक ने कहा कि 30 सितंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में उसकी ब्याज आय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 5,232 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,540 करोड़ रुपये थी।

बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में बैंक का स्लिपेज 5,232 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसकी पिछली तिमाही में 4,337 करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 8,936 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया, ‘‘30 सितंबर 2018 को बैंक का सकल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) और शुद्ध एनपीए का स्तर क्रमश: 5.96 फीसदी और 2.54 फीसदी रहा, जबकि 30 जून 2018 को यह क्रमश: 6.52 फीसदी और 3.09 फीसदी था।’’

(आईएएनएस)

[@ बारिश के दिनों में मेकअप करने से पहले, पढें इसे...]


[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]