businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक का मुनाफा 46 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank q1 standalone profit down 46 percent 330478मुंबई। एक्सिस बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिसकी बड़ी वजह उच्च स्तर की गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) रहीं।

बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 701 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 1,306 करोड़ रुपये था।

हालांकि इस दौरान बैंकिंग दिग्गज की ब्याज आय में 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 5,167 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 4,616 करोड़ रुपये थी।

एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ब्याज मार्जिन 3.46 फीसदी रहा।’’

बैंक ने बताया, ‘‘30 जून 2018 को बैंक का सकल एनपीए 32,662 करोड़ रुपये रहा तथा शुद्ध एनपीए 14,902 करोड़ रुपये रहा।’’
(आईएएनएस)

[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]