businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएसके बेनेल्ली 19 मार्च को लॉन्च करेगी अपनी 5 मोटरसाइकिल, कीमत तय नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 automobile dsk benelli will launch its products in india on th march  सुपरबाइक बनाने वाली प्रमुख इटालियन मोटसाइकिल निर्माता कंपनी डीएसके बेनेल्ली 19 मार्च को अपनी 5 मोटरबाइक लाइनअप के साथ भारतीय ऑटो बाजार में कदम रखने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी जो बाइक लॉन्च कर रही है वे हैं टीएनटी300ए टीएनटी600आइ, टीएनटी60जीटी, टीएनटी899 और टीएनटी1130। इन 5 मॉडल सीरीज के अलावा कंपनी 3 मोटरबाइक को इस साल के बाद लॉन्च करेगी। इन सभी मॉडल सीरीज की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। गौरतलब है कि 18 मार्च को एक अन्य मोटरबाइक कंपनी डुकाटी भी भारतीय टू व्हीलर बाजार में कदम रख रही है जिसे देखते हुए दोनों में कडा मुकाबला देखना रोचक रहेगा। इस लाइनअप का पहला मॉडल है बेनेल्ली टीएनटी 300ए इस एंट्री लेवल स्र्पोट्स बाइक में 300 सीसी का टि्वन सिलेण्डर इंजन लगा है जो अधिकतम 37बीएचपी पावर और 37एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन लगे हैं। अन्य फीचर्स में ड्यूल फ्रंट और सिंरियर पेटल डिस्क ब्रेक, 41एमएम फ्रंट फॉर्क, प्रिलोड व रेबोन्ड एडजेस्टमेंट सहित रियर मोनोशोक, 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर टयूबलेस टायर के साथ लाइटवेट एल्यूमिनियम अलॉय व्हील शामिल हैं। इस मॉडल सीरीज का सीधा मुकाबला केटीएम390डयुक और कावासार्की 250 से होगा। अगला मॉडल है बेनेल्ली टीएनटी600आइ जो एक मिड-वेट मोटरसाइकिल है। इसमें 600 सीसी का इनलाइन 4 सिलेण्डर इंजन लगा है जो अधिकतम 84बीएचपी पावर और 52एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक में 120/70 फ्रंट और 180/55 रियर मेटजेलेर स्पोर्टी टायर लगे हैं। इसके अलावा, टीएनटी600आइ के कुछ के आकर्षक फीचर्स के साथ कंपनी बेनेल्ली टीएनटी600जीटी भी लेकर आ रही है। इसमें भी एक समान 600 सीसी का इनलाइन 4 सिलेण्डर इंजन लगा है, लेकिन यह बाइक आई सीरीज से ज्यादा आरामदायक, स्टाइलिश, पावरफुल और अच्छी लाइटिंग अरेंजमेंट के साथ है। अब बात करते हैं कंपनी के टॉप एण्ड वेरिएंट स्ट्रीट-फाइअर मोटरसाइकिल के बारे में, जिसमें 899 सीसी का लिç`ड-कूल्ड, इनलाइन 3 सिलेण्डर इंजन लगा है। मजबूत और अग्रेसिव बॉडी वाली यह बाइक 121बीएचपी पावर और 88एनएम टॉर्क जेनरेट करती है।

इस लाइनअप की सबसे दमदार मॉडल की बात करें तो वह है टीएनटी1130, जिसका लुक टीएनटी899 स्र्पोट्स बाइक जैसा ही है। इस मोटरसाइकिल में 1130 सीसी का पावरफुल लिç`ड-कूल्ड इंजन लगा है जो 129बीएचपी की पावर और 110एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।