businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस के क्लाउड सॉफ्टवेयर से ऑस्ट्रेलियाई बैंक होंगे डिजिटल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 australian bank goes digital with infosys cloud software 343165बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने मंगलवार को कहा कि सिडनी का ऑस्ट्रेलियाई मिलिट्री बैंक (एएमबी) उसकी सहयोगी कंपनी एजवर्व सिस्टम्स के फिनेकल क्लाउड प्लेटफार्म पर डिजिटल हो गया है।

इंफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा फिनेकल क्लाउड सॉफ्टवेयर एएमबी को डिजिटल प्लेटफार्म पर विश्वस्तरीय बैकिंग अनुभव मुहैया कराने में सक्षम बनाएगा। इसे 10 महीनों में ‘सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस’ (एसएएएस) मॉडल पर लागू किया गया है।’Þ

एएमबी ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना रक्षा वित्तीय संस्थान है, जो सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों की 1959 से ही सेवा कर रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘हमारे वित्तीय सॉफ्टवेयर उत्पाद (फिनेकल) बैंक को परिचालन लाभ कमाने और लागत घटाने में सक्षम बनाएगा, साथ ही उसकी सुरक्षा और विस्तार क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।’’

कंपनी ने कहा की फिनेकल समाधान से बैंक में नए तकनीकी बदलाव आएंगे, जिससे वह बाजार की मांग को तेजी से पूरी कर पाएगा।

इस बैंक में रोजाना करीब 40,000 लेनदेन होते हैं, जिसमें 22,000 लेन-देन कार्ड ट्रांजैक्शन से होते हैं  और डिजिटल प्लेटफार्म पर रोजाना 7,000 समग्र भुगतान होते हैं।

(आईएएनएस)

[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ किंग कोबरा को नचाता है अपने इशारों पर, 3000 बार काट चुके हैं सांप]