businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर अगस्त में यथावत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 august wholesale inflation unchanged from july 404070नई दिल्ली। अगस्त में थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) यथावत रही। इसमें सालाना आधार पर कमी रही। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति दर अपरिवर्तित रही और यह 1.08 फीसदी रही।

हालांकि, इसमें सालाना आधार पर कमी रही। अगस्त 2018 में डब्ल्यूपीआई बढ़कर 4.62 फीसदी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अगस्त 2018 की समीक्षा में कहा, "अगस्त 2019 के मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति दर जुलाई 2019 की तुलना में अपरिवर्तित रही और यह 1.08 फीसदी रही और यह बीते साल के इसी महीने में 4.62 फीसदी रही थी।"

मंत्रालय ने कहा, "इस वित्तीय वर्ष में बिल्ड अप मुद्रास्फीति दर 1.25 फीसदी है, जो बीते साल इसी अवधि में 3.27 फीसदी थी।"

क्रमिक आधार पर, जुलाई में प्राथमिक वस्तुओं (डब्ल्यूपीआई में कुल 22.62 फीसदी भार) पर खर्च में 5.03 फीसदी से 6.43 फीसदी की वृद्धि हुई।

वहीं, ईंधन और बिजली (13.15 फीसदी भार) में (-)4 फीसदी से (-)3.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

साल दर साल आधार पर प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च में 6.43 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह (-) 4.04 फीसदी थी।

खाद्य पदार्थो के दाम में साल-दर-साल आधार पर 7.67 फीसदी की तेज वृद्धि दर्ज की गई, जो कि एक साल पहले (-)4.04 फीसदी थी।

आलुओं के दाम में साल-दर-साल आधार पर 21.28 फीसदी की गिरावट रही, जबकि प्याज के दाम में 33.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

आईसीआरए की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, "34 महीनों के अंतराल के बाद खाद्य पदार्थो की मुद्रास्फीति में तेज वृद्धि के कारण, मुख्य मदों के खर्च में हुई गिरावट के बावजूद सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई, डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अगस्त 2019 में पिछले महीने के स्तर पर अपरिवर्तित रही।"
(आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]