businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू7 के डिजाइन ऐडिशन लांच

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 audi launches design edition audi q3 and audi q7 327828मुंबई। जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने बुधवार को ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू7 डिजाइन ऐडिशन लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 40,76,000 रुपये और 82,37,000 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये ऐडिशंस नए फीचर्स से युक्त हैं जो उपभोक्ता के लिए लक्जरी अनुभव को और बेहतर बना देते हैं। कंपनी ने ऑडी क्यू3 डिजाइन ऐडिशन में स्पोर्टी फीचर पेश किए गए हैं जैसे रियर क्रिस्टल क्लीयर टेल लैम्प औैर नप्पा लैदर सीटें जो फुल पेन्ट फिनिश से युक्त हैं। ऑडी क्यू7 डिजाइन ऐडिशन में रियर सीट ऐंटरटेनमेंट और ऑडी कूल बैग जैसे फीचर इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बना देते हैं।  

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ‘‘हमारी फ्लैगशिप एसयूवी ऑडी क्यू7 जब भारत में लांच की गई तो यह अपने सेगमेंट में एकमात्र कार थी। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों और बड़े उद्योगपतियों की पसंदीदा ऑडी क्यू7 ने भारत में लक्जरी एसयूवी सेगमेंट का मार्ग प्रशस्त किया। ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू7 डिजाइन ऐडिशन की पेशकश के साथ अब हम अपने उपभोक्ताओं को उनके पसंदीदा वाहनों की शानदार लाइनअप प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि वे अपनी पसंद की ऑडी को चुन कर उसके मालिक बन सकें।’’

अंसारी ने कहा, ‘‘साल 2018 ऑडी के कई लांच का गवाह बन चुका है और ऑडी क्यू3 व ऑडी क्यू7 डिजाइन ऐडिशन बताता है कि अपने प्रॉडक्ट ऑफर को विविधता देने के लिए हम कितने प्रतिबद्ध हैं।’’

ऑडी क्यू3 में 2.0 टीडीआई क्वात्रो इंजन, जो 184 एचपी और 380 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है तथा  7.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है। इसमें 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ऐक्सिलिरेशन है तथा इसका माइलेज 15.17 किलोमीटर प्रति लीटर (एआरएआई)है।
ऑडी क्यू7 में शक्तिशाली 2.0 टीएफएसआई क्वात्रो इंजन के साथ बेहतरीन 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांस्मिशन दिया गया है। यह 5000 से 6000 आरपीएम पर 185 किलोवाट (252एचपी) का पावर आउटपुट प्रदान करता है तथा 1600-4500 आरपीएम पर 370 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह 6.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल कर लेती है तथा इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका माइलेज 11.68 किलोमीटर प्रति लीटर (एआरएआई प्रमाणित) है।
(आईएएनएस)

[@ बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]


[@ 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए ​अमिताभ-रेखा]