businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसुस ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट ‘जेनबुक’ लैपटॉप उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 asus unveils compact zenbook laptops in india 366288नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी एसुस ने बुधवार को नया कॉम्पैक्ट जेनबुक सीरीज लैपटॉप लांच किया, जिसकी कीमत 71,990 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेनबुक 15 (यूएक्स533), जेनबुक 14 (यूएक्स433) और जेनबुक 13 (यूएक्स333) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

एसुस के पीसी व गेमिंग प्रमुख अर्नोल्ड सू ने कहा, ‘‘हम प्रदर्शन से समझौता किए बिना और पूर्ण पोर्टेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप’ को लांच कर अत्यधिक रोमांचित है।’’

ये डिवाइस आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयू, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स, 16 जीबी रैम, पीसीआईइ एसएसडीज और गिगाबिट-क्लास वाई-फाई से संचालित हैं।

इन लैपटॉप्स में ‘नैनोएज’ डिस्प्ले फीचर दिया गया है, जो कि बेहद पतले फ्रेम बेजल्स हैं। पतले डिस्प्ले फ्रेम बेजल्स से डिस्प्ले को छोटे लैपटॉप की बॉडी में फिट करने में सफलता मिली है।

सभी मॉडलों में फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट और एक माइक्रोएस या एसडी कार्ड रीडर दिया गया है।
(आईएएनएस)

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]