businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड 2020 के उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में जुटी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leyland trying to meet the 2020 emissions standards 353617नई दिल्ली। हिन्दुजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने एमएंडएचसीवी (मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन) की पूरी श्रृंखला को बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के हिसाब से बदलने में कामयाबी हासिल कर ली है।

गौरतलब है कि साल 2020 के अप्रैल से बीएस 6 उत्सर्जन मानंदडों को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद विकास) एन. सारावनन ने कहा, ‘‘हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने हमारे एमएंडएचसीवी वाहनों की पूरी श्रृंखला की उत्सर्जन क्षमता को बीएस6 के हिसाब से आंतरिक तौर पर बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है, जोकि कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नई प्रौद्योगिकी सफल और खुद को साबित कर चुकी आईईजीआर इंजन प्लेटफार्म पर आधारित हैं। हम अब साल 2020 के उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों को समय पर लांच करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]