businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाद्य पदार्थ, ईंधन की कीमतें बढऩे से बढ़ी महंगाई दर

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 april retail inflation up on food fuel prices 382993नई दिल्ली। देश में खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतें बढऩे के कारण अप्रैल में खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 2.92 फीसदी दर्ज की गई, जबकि इससे पिछले महीने मार्च में खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी दर्ज की गई थी।

हालांकि सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अप्रैल 2019 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले नीचे रहा। पिछले साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.58 फीसदी दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आलोच्य महीने में 1.10 फीसदी बढ़ा, जबकि इससे पिछले महीने मार्च 2019 में इसमें 0.30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सब्जियों, अंडों, गोश्त और मछलियों के दाम में वृद्धि होने से सालाना आधार पर महंगाई दर में इजाफा हुआ। हालांकि, दलहन और चीनी के दाम में आलोच्य महीने में कमी आई।

आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों के दाम में 2.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और दुग्ध उत्पादों के दाम में 0.42 फीसदी का इजाफा हुआ। अनाज और इसके उत्पादों के दाम में 1.17 फीसदी, जबकि गोश्त और मछलियों के दाम में 7.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]