businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल में यात्री कारों की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी : सियाम

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 april domestic passenger car sales up by 5 percent  siam 312412नई दिल्ली। देश में यात्री कारों की बिक्री में अप्रैल में 5.89 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कुल 2,00,183 यात्री कारों की बिक्री हुई, जोकि साल 2017 के अप्रैल में हुई 1,90,854 कारों की बिक्री से अधिक है।

यात्री वाहनों की श्रेणी के अन्य वाहनों जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 11.92 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 79,136 वाहनों की रही, जबकि वैन की बिक्री में 18.99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 19,185 वैन की बिक्री हुई।

इस तरह से यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में अप्रैल में 7.50 की बढ़ोतरी हुई और कुल 2,98,504 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 की समान अवधि में घरेलू बाजार में कुल 2,77,683 वाहनों की बिक्री हुई थी।

उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 75.95 फीसदी की वृद्धि हुई है और कुल 72,993 वाहनों की बिक्री हुई। यह खंड आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख संकेतक है।

इसके अलावा तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी 54.17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 49,980 वाहनों की बिक्री हुई।

समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16.92 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 19,58,241 वाहनों की बिक्री की, जिसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक भारतीय वाहन उद्योग की बिक्री अप्रैल के दौरान 17.44 फीसदी बढ़ी और तकुल 23,79,718 वाहनों की बिक्री हुई।

सभी खंडों के वाहनों को मिलाकर निर्यात में 24.21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 4,00,855 वाहनों का निर्यात किया गया।
(आईएएनएस)

[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]


[@ सुंदर,खूंखार पत्नियां,जानिए इनके कारनामे]