businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

APPLE इस साल 20 नए देशों में APP स्टोर खोलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple will expand app store in 20 new countries this year 435455सैन फ्रांसिस्को। कपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल ने घोषणा की है कि एप्पल एप स्टोर इस साल 20 नए देशों तक पहुंचने के लिए तैयार है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "आज, एप स्टोर 155 देशों के क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने का अवसर देता है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एप स्टोर इस साल 20 नए देशों तक पहुंचने के लिए तैयार है। हम नए बाजारों में अपने व्यवसाय को बढ़ाएंगे।"

नए देशों में अफगानिस्तान, बोस्निया-हर्जेगोविना, कैमरून, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कोटे डी आइवरी, गैबॉन, जॉर्जिया, इराक, कोसोवो, लीबिया, मालदीव, मोंटेनेग्रो, मोरक्को, म्यांमार, नौरू, रवांडा, सर्बिया, टोंगा, वानुअतु और जाम्बिया शामिल हैं।

एप्पल ने डेवलपर्स को सलाह दी है कि वे इन चरणों को 10 अप्रैल, 2020 तक पूरा कर लें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके एप आसानी से रोलआउट हो रहे हैं या नहीं।

[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]