businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने नए लक्षणों के साथ कोरोना स्क्रीनिंग एप को किया अपडेट

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple updates coronavirus screening app with new symptoms 439894सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने कोरोनावायरस स्क्रीनिंग एप को महामारी के नए लक्षणों के साथ अपडेट किया है। कोविड-19 संक्रमण के बारे में नई जानकारी सहित इसमें मास्क बनाने की विधि भी बताई गई है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की नई गाइडलाइंस की सिफारिशों को शामिल करते हुए एप्पल ने शुक्रवार को अपने एप का एक नया वर्जन जारी किया।

कोरोनावायरस संक्रमण के नए लक्षणों में ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश और गंध या स्वाद का पता नहीं चल पाना शामिल है।

इससे पहले कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों में केवल बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई होने जैसी समस्याएं ही शामिल थीं।

सीडीसी ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि सार्स-कोव-2 वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के बाद यह लक्षण 2 से 14 दिनों के भीतर दिखाई दे सकते हैं।

इसी क्रम में एप्पल ने अपनी एप को लॉन्च किया और अब इसमें किए गए नवीनतम अपडेट के माध्मय से कपड़े से मास्क बनाने के तरीके, इसे ठीक से कैसे पहने और सैनिटाइज करने की विधि को भी एप में शामिल किया है।

गौरतलब है कि एप्पल ने मार्च के अंत में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एप और वेबसाइट लॉन्च की थी, ताकि लोगों को महामारी से जुड़ी जानकारियां मिल सकें। (आईएएनएस)

[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]