businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेयरेबल डिवाइसेज मार्केट में एप्पल टॉप, श्याओमी दूसरे स्थान पर : आईडीसी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 apple tops global wearables market in q4 2018 xiaomi places second  idc 372591सैन फ्रांसिस्को। वैश्विक वेयरेबल मार्केट में एप्पल की बादशाहत बरकरार है। दुनियाभर में 2018 की चौथी तिमाही में बिकी कुल 1.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज में 1.04 करोड़ एप्पल वाच शामिल हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। वल्र्डवाइड क्वार्टरली वेयरेबल डिवाइस ट्रैकर में प्रकाशित आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, 2018 की चौथी तिमाही में वेयरेबल डिवाइसेज का वैश्विक मार्केट 31.4 फीसदी बढक़र 5.93 करोड़ इकाइयों की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।

जहां एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 27.4 फीसदी रही, वहीं श्याओमी 12.6 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही। श्याओमी एमआई बैंड 3 ने अकेले ही चौथी तिमाही में बिके सभी रिस्ट बेंड (कलाई वाले बैंड) में लगभग 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी की। 2018 के पूरे साल में बिक्री 27.5 फीसदी बढक़र 17.22 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज हो गई।

पिछले साल एप्पल 4.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइस की बिक्री कर बाजार हिस्सेदारी में 26.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, वहीं श्याओमी 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। आईडीसी के वेयरेबल विंग के शोध निदेशक रमन टी. लामस ने कहा, स्मार्टवाच ने 54.3 प्रतिशत की बिक्री के साथ 2018 में बिकने वाली सभी वेयरेबल डिवाइसेज में 29.8 फीसदी की हिस्सेदारी की। तीसरे स्थान पर हुआवेई रही, फिटबिट चौथे पर और सैमसंग पांचवें स्थान पर रही।

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]