businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने पेटेंट के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन का ब्लूप्रिंट दाखिल किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple submits blueprint of foldable smartphone for patent 370425सैन फ्रांसिस्को। सैमसंग द्वारा 2,000 डॉलर का फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने के बाद, एप्पल ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में एक बेंडेबल स्मार्टफोन का ब्लूप्रिंट दाखिल किया है, जोकि एप्पल द्वारा फोल्डेबल डिवाइस बनाने की दिशा में बड़ी प्रगति है।

द वर्ज की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि इस पेटेंट आवेदन में हिंग्स के साथ डिस्प्ले का वर्णन किया गया है, जो आधा या तिहाई हिस्से पर मुड़ सकता है। इस डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन से लेकर टैबलेट और लैपटॉप, वेयरेबल्स या मोबाइल एक्सेसरीज बनाने के लिए किया जा सकता है।

2018 में ऐसी अटकलें थी कि एप्पल साल 2020 में फोल्डेबल आईफोन लांच कर सकती है, जो कि टैबलेट का काम भी करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एप्पल की डिजायन योजना को पिछले साल अक्टूबर में ही दाखिल किया गया था और अभी पेटेंट आवेदन दाखिल करने का केवल यह मतलब है कि इस विचार पर काम चल रहा है और अभी तक मंजूर नहीं किया गया है।’’

फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रचलन को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 2,000 डॉलर से कम है।
(आईएएनएस)

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]