businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रेटर चीन को छोड़ एप्पल स्टोर 27 मार्च तक बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple store leaving greater china closed until march 27 434772बीजिंग। एप्पल इंक के सीईओ टिम कुक ने ग्रेटर चीन क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की। साथ ही जून में होने वाला डेवलपर्स सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन होगा, ताकि महामारी की रोकथाम की जा सके। कुक ने कहा कि चीन में महामारी नियंत्रण में है। इसलिये ग्रेटर चीन क्षेत्रों में स्थित सभी स्टोरों को एक बार फिर खोल दिया गया है। इस बयान में दो सूचनाएं शामिल हुई हैं। पहले, कोविड-19 महामारी विश्व में फैल रही है, जिससे पैदा आर्थिक नुकसान निरंतर रूप से स्पष्ट हो रहा है। दूसरे, महामारी के नियंत्रण के साथ चीन की आर्थिक स्थिति बहाल हो रही है।

चीन में एप्पल इंक की स्टोर्स के खुलने से यह जाहिर हुआ है कि इस कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला बहाल हो रही है। एप्पल फोन का उत्पादन मुख्य तौर पर चीनी कारखाने पर निर्भर है। केवल होनान प्रांत में स्थित फोक्सकोन कारखाना 40 प्रतिशत की उत्पादन क्षमता दे सकता है। स्थानीय सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6 मार्च तक होनान के फोक्सकोन कारखाने में 1.8 लाख मजदूर वापस आ गए। उत्पादन की बहाली दर 80 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। साथ ही अधिकतर आपूर्तिकर्ताओं में उत्पादन की बहाली दर भी 80 प्रतिशत से अधिक है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]