businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल की नई निजता पोर्टल से मिलेगी डेटा संग्रहण की जानकारी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple new privacy portal shows what user data it keeps 346780सैन फ्रांसिस्को। सालाना निजता अपडेट के हिस्से के तहत एप्पल ने नया पोर्टल लांच किया है, जिस पर यूजर्स देख सकेंगे कि उसके कौन-कौन से निजी डेटा को कंपनी ने अपने पास रखा है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई कि जो जानकारियां इकट्ठा की जाती है, उसमें कैलेंडर इंट्री, फोटोज, रिमाइंडर, डॉक्यूमेंट्स, वेबसाइट बुकमाक्र्स, एप स्टोर पर्चेजेज समेत अन्य जानकारियां होती हैं।

यह सर्च प्रणाली एप्पल के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वह अपने आप को ऐसी कंपनी के रूप में पेश करती है, जो यूजर्स के डेटा से धन नहीं कमाती है, क्योंकि वह अपने ग्राहकों को उत्पाद नहीं समझती है। कंपनी को इस बात पर गर्व है कि वह हार्डवेयर से कमाई करती है।

एप्पल ने निजता वेबसाइट में कहा, ‘‘चाहे आप फोटो खींचे या सीरी से कोई प्रश्न पूछें। आप निश्चिंत हो सकते हैं कि एप्पल विज्ञापनदाताओं और अन्य संगठनों को बेचने के लिए आपकी निजी जानकारियां इकट्ठा नहीं करेगा।’’

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को निजता से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए कुछ दिन अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि वेबसाइट पर सभी यूजर्स की जानकारियां आने में अभी वक्त लगेगा।
(आईएएनएस)

[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]


[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ जन्माष्टमी पर घर लायें ये 5 चींजें, होगी प्रेम-धन की बारिश]