businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के नए 10.2 इंच के आईपैड की आपूर्ति शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple new 102 inch ipad supplies started 405705सैन फ्रांसिस्को। हाल ही में लांच 10.2 इंच के एंट्री लेवल आईपैड की आपूर्ति बुधवार से शुरू हो गई है, जिसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हुई थी।

कंपनी ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में लिखा, "नए सातवी पीढ़ी के आईपैड की आपूर्ति बुधवार से शुरू हो गई है और स्टोर्स पर यह इस सप्ताह के अंत से उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत महज 329 डॉलर से शुरू होती है। नया आईपैड अधिक स्क्रीन क्षेत्र के साथ फुल साइज स्मार्ट कीबोर्ड को सपोर्ट करती है, साथ ही आईपैडओएस के साथ नया आईपैड अनुभव मुहैया कराती है।"

एप्पल ने पहले कहा था कि नया आईपैड 30 सितंबर से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

एप्पल के नए आईपैड में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले है और यह ए10 फ्यूजन चिपसेट से संचालित है। यह आईपैड ओएस के साथ आएगा, जिसमें होम स्क्रीन को रिडिजायन किया गया है और स्ल्पिट व्यू को उन्नत बनाया गया है। इसके साथ इसमें विभिन्न एप्स के बीच में स्विच करने की सुविधा है।

इस डिवाइस का वजन वाई-फाई मॉडल के लिए महज 483 ग्राम है। यह 32 जीबी और 128 जीबी के मॉडल में उपलब्ध है। इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 100 डॉलर अधिक है।

यह 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। (आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]