businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल फेसआईडी की खराबी वाले आईफोन एक्स को बदलेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may replace iphone x devices with faceid issue 311992सैन फ्रांसिस्को। जिन लोगों के आईफोन एक्स में फेसआईडी अनलॉक स्कैनर में समस्या आ रही है, उन्हें एप्पल की तरफ से समस्या ठीक नहीं होने पर नया आईफोन एक्स दिया जाएगा।

मैकरूमर्स की रपट के मुताबिक, कपर्टिनों की कंपनी ने ‘अपनी सेवा नीति को सीमित संख्या के उन आईफोन एक्स डिवाइसों के लिए अपडेट किया है, जिनमें फेस आईडी में समस्या आ रही है।’

नीति में कहा गया है कि मदद करनेवाले कर्मचारियों को पहले पिछले कैमरे की समस्या को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर फिर भी फेस आईडी की समस्या दूर नहीं होती है तो एप्पल उसी डिवाइस को ठीक करने के बजाए नया आईफोन एक्स देगी।

मैकरूमर्स ने एप्पल के हवाले से कहा, ‘‘सबसे बढिय़ा ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए, अगर कोई ग्राहक आईफोन एक्स में फेस आईडी की समस्या की जानकारी देता है तो आपको पहले पिछले कैमरे को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए।’’

रपट में आगे कहा गया, ‘‘इसके लिए ग्राहक के फोन पर एएसटी 2 चलाएं, ताकि कैमरे की जांच की जा सके। खराबी पाए जाने पर उसे ठीक करने की कोशिश करें। अगर फिर भी ठीक नहीं होता है तो पूरा फोन बदल दें।’’

डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, प्रौद्योगिकी दिग्गज ने उस समस्या को स्वीकार किया है, जो डिवाइस के पिछले कैमरे में है।

इस रपट में कहा गया है कि आगे का ट्रूडेप्थ कैमरा और पीछे का टेलीफोटो लेंस आपस में जुड़े हैं।
(आईएएनएस)

[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ इन चीजों के दान से बदलेंगे ग्रह, नहीं रहेगी पैसों की कमी ]


[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]