businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल 2021 में लॉन्च कर सकती है पूर्ण वायरलेस आईफोन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may launch iphone without ports in 2021 417508सैन फ्रांसिस्को। प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने खुलासा किया है कि एप्पल कंपनी 2021 में पूरी तरह से वायरलेस आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। मैकरमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुओ ने एक शोध नोट में कहा, "एप्पल अपने उच्च व उच्चतम मॉडलों के बीच अधिक अंतर पैदा करेगी। यह उच्चतम मॉडल और आईफोन एएसपी के शिपमेंट (माल लेकर जाने) में लाभ देगा।"

इसके अलावा नोट में उन पांच नए फोन का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें एप्पल वर्ष 2020 में जारी करेगी।

इसमें 6.7 इंच का उच्चतम क्षमता वाला आईफोन होगा। इसके अलावा 6.1 इंच का आईफोन और एक शुरुआती स्तर का 5.4 इंच का आईफोन होगा। इन सभी आईफोन में सब-6 गीगाहर्ट या एमएम वेव 5-जी को सपोर्ट करेगा।

कुओ को यह भी उम्मीद है कि 2020 की शुरुआत में एक आईफोन एसई फोन भी बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें 4.7-इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है और अपडेटेड इंटर्नल और अपडेटेड सिंगल कैमरा के साथ यह आईफोन-8 के आकार और डिजाइन की तरह हो सकता है।

हाल ही में जे. पी. मॉर्गन की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2021 में एप्पल इस चीज में बदलाव कर सकता है कि वह प्रकार से आईफोन जारी करता है। आईफोन निर्माता कंपनी एक साल में एक लॉन्चिग के बजाए दो बार फोन जारी करने का निर्णय ले सकती है। (आईएएनएस)

[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]