businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन-हाउस सिलिकॉन चिप्स वाले एप्पल मैक की अधिक बिक्री की संभावना

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple mac with own silicon chips 15bn dollar sales opportunity 458429नई दिल्ली। एप्पल के फर्स्ट जेनरेशन वाले मैक डेस्कटॉप को इन-हाउस सिलिकॉन चिप के साथ पेश किया जाएगा, जिससे कंपनी को 1.5 अरब डॉलर तक का मुनाफा हो सकता है। विश्लेषकों ने इसकी जानकारी दी है।

वित्तीय सेवाओं की वैश्विक कंपनी जेपी मॉर्गन से एनालिस्ट समीक चटर्जी ने अनुमान लगाया है कि नए स्टॉक किपिंग यूनिट के लिए एक से डेढ़ करोड़ इकाइयों का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे कंपनी को मौटे तौर पर 1500 करोड़ डॉलर तक मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

एप्पल की तरफ से 10 नवंबर को अपने तीसरे इवेंट को आयोजित करने की तैयारी चल रही है, जो मैक डेस्कटॉप की श्रृंखला में हुए इस बदलाव (इन-हाउस सिलिकॉन चिप) पर आधारित होगा।

जून में आयोजित हुए डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी20 डेवलपर कॉन्फरेंस में एप्पल ने अपने मैक डेस्कटॉप में एडवान्स्ड रिस्क मशीन (एआरएम) के लिए इंटेल एक्स86 आर्किटेक्च र संग अपने अलग होने की पुष्टि की थी।

कंपनी ने ऐलान किया था कि बेहतरीन परफॉर्मेस और नई शक्तिशाली तकनीकियों के लिए वर्ल्ड क्लास कस्टम सिलिकॉन के साथ मैक में बदलाव लाया जाएगा।

आईफोन और आईपैड के लिए कस्टम सिलिकॉन चिप का पहले से ही इस्तेमाल किया जाता रहा है और इंटेल चिप संग ब्रेकअप होने के साथ मैक में भी इसे शामिल कर लिया गया है।

10 नवंबर को आयोजित हो रहे इस इवेंट को एप्पल टीवी ऐप, एप्पल वेबसाइट और साथ में यूट्यूब में भी प्रसारित किए जाने की संभावना है। (आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]