businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने नवीनतम चिप, कीबोर्ड के साथ मैकबुक प्रो लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple launches macbook pro with latest chips quieter keyboard 326562सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने गुरुवार को नए 13 इंच और 15 इंच के मैकबुक प्रो की घोषणा की, जो पहले से ज्यादा तेज और चलाने में आसान है।

नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स है, जिनका 15 इंच वाले मॉडल में प्रदर्शन 70 फीसदी और 13 वाले मॉडल में प्रदर्शन दोगुणा अधिक है।

इनकी कीमत 1,49,900 रुपये तथा 1,99,900 रुपये से शुरू होती है।

एप्पल के वैश्विक विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप शिलर ने कहा, ‘‘अब तक हमने जितनी भी मैकबुक बनाई है, नवीनतम पीढ़ी की मैकबुक उन सबसे अधिक तेज और शक्तिशाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें 8वीं पीढ़ी के 6-कोर प्रोसेसर्स लगे हैं, इसकी सिस्टम मेमोरी 32 जीबी है। इसमें 4 टीबी का सुपरफास्ट एसएसडी स्टोरेज, इसके रेटिना डिस्प्ले में नया ‘ट्रू टोन’ टेक्नोलॉजी और टच बार है। इसके साथ उन्नत सुरक्षा के लिए एप्पल का टी2 चिप लगाया है तथा तीसरी पीढ़ी का कम आवाज करनेवाला कीबोर्ड लगा है, जो इसे प्रो यूजर्स के लिए सबसे बढिय़ा नोटबुक बनाता है।’’
(आईएएनएस)

[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]


[@ ऐश ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, 1994 से 2017 तक का सफरनामा ]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]