businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल आईफोन 11 में यूएसबी-सी चार्जर का प्रयोग होगा : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple iphone 11 to use usb c charger report 400054सैन फ्रांसिस्को। एप्पल आईफोन 11 यूएसबी-सी चार्जर के साथ आएगा, साथ ही इसके साथ लाइटनिंग टू यूएसबी-सी केबल भी दिया जाएगा।

मैकरूमर्स की बुधवार की रिपोर्ट में बताया गया कि एप्पल अपने मूल 5-वॉट चार्जर को हटा रहा है और उसकी जगह एक यूएसबी-सी चार्जर ला रहा है, जो आईफोन को दुगुने कम समय में चार्ज कर देगा, जबकि लाइटनिंग कनेक्टर जारी रहेगा।

एप्पल के आगामी आईफोन 11 लाइन-अप में कंपनी के नए ए13 चिप के होने की उम्मीद है।

आईफोन निर्मात इस साल तीन आईफोन 11 मॉडल्स लांच करेगी, जिसमें डी43 (इंटरनल नाम), जो आईफोन एक्सएस मैक्स का जगह लेगी, डी42 (इंटरनल नाम), जो आईफोन एक्सएस का जगह लेगी और एन104 (इंटरनल नाम) जो आईफोन एक्सआर के जगह पर लांच होगी।

जानेमाने एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने पहले कहा था कि आगामी आईफोन मॉडलों में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर होगा।

इसके अतिरिक्त, कहा जा रहा है कि आईफोन 11 में उसी ओएलईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया जाएगा, जो सैमसंग गैलेक्सी एस10 और नोट10 में किया गया है।
(आईएएनएस)

[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]