businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने वीडियो कॉल्स के लिए ‘ग्रुप्स फेसटाइम’ फीचर लाने में की देरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple delays group facetime feature for video calls 334226सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने ‘ग्रुप फेसटाइम’ फीचर लांच करने में देर कर दी है, जिससे 32 लोग एक साथ आईओएस डिवाइसों पर वीडियो कॉल में भाग ले सकेंगे।

9टू5मैक में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबि, ‘‘‘ग्रुप फेसटाइम’ को आईओएस 12 के आरंभिक रीलिज से हटा लिया गया है, और इसे इसी साल पतझड़ के मौसम में अलग से सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा जारी किया जाएगा।’’

रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘आईफोन, आईपैड और मैक के लिए ‘ग्रुप फेसटाइम’ फीचर में देर हो रही है और यह आईओएस 12 और सितंबर में लांच किए जानेवाले मैक ओएस मोजाबे के लिए तैयार नहीं किया जा सका है।’’

एप्पल ने ‘ग्रुप फेसटाइम’ फीचर की कंपनी ने अमेरिका में हुए सालाना वैश्विक डेवलपरों के सम्मेलन में जून में घोषणा की थी।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) ने उस सम्मेलन में कहा था, ‘‘हम नए संचार फीचर को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें आईफोन और आईपैड के लिए लांच कर रहे हैं। इसमें एनीमोजी, फन कैमरा इफैक्ट और ग्रुप फेसटाइम का अधिक वैयक्तिक रूप होगा।’’
(आईएएनएस)

[@ इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....]


[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]


[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]