businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 amul launches camel milk in select markets 364866अहमदाबाद। अमूल डेयरी का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को ऊंटनी का दूध लांच किया।

अमूल कैमल मिल्क ब्रांड वाला यह दूध अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में उपलब्ध होगा।

आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘‘ऊंटनी का दूध आसानी से पच जाता है और स्वास्थ्य के लिहाज से इसके कई फायदे हैं। सबसे ज्यादा यह मधुमेह के रोगियों के लिए गुणकारी है।’’

बयान में कहा गया है कि यह दूध उन लोगों के लिए भी गुणकारी है, जिन्हें डेयरी एलर्जी है, क्योंकि इसमें कोई एलर्जी कारक नहीं है।
(आईएएनएस)

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]