businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमूल ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाया, 7 लाख पशुपालकों को होगा फायदा

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 amul hiks milk procurement prices 7 lakh cattle breeders benefit 382996अहमदाबाद। अमूल डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमूल ने भैंस के दूध के एक किलो बसा (फैट) का दाम 10 रुपये बढ़ा दिया है, जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपये बढ़ा दिया है।

कंपनी का कहना है कि दूध के खरीद मूल्य में इस वृद्धि से सात लाख पशुपालकों को फायदा मिलेगा।

अमूल डेयरी को सर्दियों में रोजाना 30 लाख लीटर दूध की आमद होती थी जो अब घटकर 25 लाख लीटर रह गई है।

पशुपालकों को बढ़ा हुआ दाम 11 मई से मिलेगा। उनको अब भैंस के दूध के एक किलो बसा के लिए 640 रुपये और गाय के दूध के एक किलो बसा के लिए 290 रुपये मिलेंगे।

कंपनी ने कहा कि अमूल डेयरी से जुड़े 1,200 दूध एसोसिएशनों के सात लाख पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा।
(आईएएनएस)

[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]