businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब अमेजॉन पर हिंदी में खरीदारी करें

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazonin now available in hindi 338942नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के लिये भाषा संबंधी समस्याओं का समाधान करते हुए अमेजॉन इंडिया ने अमेजॉन डॉट इन को हिंदी में लांच कर दिया है।

इस लांच के साथ अब करोड़ों भारतीय अमेजॉन की सरल और सुविधाजनक ऑनलाइन खरीदारी का आनंद हिंदी में उठा सकेंगे।

ग्राहक अब हिंदी में उत्पाद सम्बंधी विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं। डील और छूट देख सकते हैं। ऑॅर्डर कर सकते हैं। अपने ऑॅर्डर का भुगतान कर सकते हैं। अपनी अकाउंट इंफॉर्मेशन को मैनेज कर सकते हैं और ऑॅर्डर का इतिहास जान सकते हैं। लांच में हिंदी अनुभव अमेजॉन एंड्रॉइड मोबाइल एप और मोबाइल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस अवसर पर अमेजॉन इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेन्ट के वाइस प्रेसिडेन्ट मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अमेजॉन डॉट इन पर सभी ग्राहकों को उनकी इच्छानुसार सभी प्रोडक्ट मिलें। चाहे वो कोई भी भाषा बोलते हों या भारत में कहीं भी रहते हों। हमारे इस विजन को पूरा करने की दिशा में यह हिंदी लांच एक नया कदम है जो अगले 10 करोड़ ग्राहकों को ऑनलाइन लाने में मदद करेगा। पहली बार किसी भारतीय भाषा को लॉन्च करने से भारत के करोड़ों हिंदी भाषी ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में खरीदारी कर सकेंगे। आने वाले त्यौहारों का सीजन नये ग्राहकों के लिये ऑनलाइन खरीदारी करने का सुनहरा अवसर है. अब ग्राहक पहली बार दिवाली की खरीदारी हिंदी में कर सकते हैं।’’

अमेजॉन ने यह भी कहा है कि ग्राहकों को सर्च का फीचर अंग्रेजी में मिलेगा और उन्हें डिलीवरी एड्रेस भी अंग्रेजी में लिखना होगा। अगले कुछ माह में टीम इसमें कुछ अन्य विशेषताएं हिंदी में जोड़ेगी, जैसे उत्पाद समीक्षा, रेटिंग, प्रश्न और उत्तर।
(आईएएनएस)

[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]


[@ कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]