businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने तीसरी तिमाही में 56.6 अरब डॉलर कमाए

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon reports 566 bn dollar revenue in q3 348429सिएटल। क्लाउड व्यापार की सफलता पर सवार होकर रिटेल दिग्गज अमेजन डॉट कॉम ने इस साल की तीसरी तिमाही में बिक्री में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 2017 की तीसरी तिमाही में 43.7 अरब डॉलर थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन लागत में 3.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज कई है, जो साल 2017 की तीसरी तिमाही में 34.7 करोड़ डॉलर थी।

इस साल की तीसरी तिमाही में साल 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी की आय में 2.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने कहा, ‘‘अमेजन बिजनेस की सालाना बिक्री 10 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और हम आठ देशों में लाखों निजी और सरकारी संगठनों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।’’

बेजोस ने बयान में कहा, ‘‘हमारी गति कम नहीं हो रही है, बल्कि अमेजन तेजी से ग्राहकों को जोड़ रही है, जिसमें बड़े शैक्षणिक संस्थान, स्थानीय सरकार समेत आधा से ज्यादा फोर्चुन 100 कंपनियां शामिल हैं।’’

अमेजन ने चौथी तिमाही में 66.5 अरब डॉलर से 72.5 अरब डॉलर राजस्व मिलने का अनुमान लगाया है।

तीसरी तिमाही में अमेजन ने इको स्मार्ट होम स्पीकर डिवाइसेज की नई रेंज पेश की है।
(आईएएनएस)

[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर]


[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]