businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक ट्रक स्टार्टअप में 70 करोड़ डॉलर का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon leads 700mn dollar investment in electric truck startup 369320सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी ऑनलाइन रिटेल दिग्गज अमेजन इलेक्ट्रिक ट्रक स्टार्टअप रिवियन ऑटोमोटिव के 70 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड की अगुवाई कर रही है। रिवियन ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि नवीनतम फंडिंग से कंपनी के पहले ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों -आर1टी पिकअप ट्रक और सात सीटर आर1एस एसयूवी के उत्पादन में मदद मिलेगी, जिसका खुलासा नवंबर में लॉस एंजेलिस ऑटो शो में किया गया था।

रिवियन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. जे. स्केरिंज ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह निवेश स्थायी गतिशीलता के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है।’’

स्केरिंज ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि 2020 के अंत तक ग्राहकों को आर1टी और आर1एस एसयूवी की डिलिवरी कर पाएंगे।

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वैश्विक उपभोक्ता) जेफ विल्के ने कहा, ‘‘हम इलेक्ट्रिक परिवहन के भविष्य के लिए रिवियन के दृष्टिकोण से विभोर हैं।’’

वाहन कंपनी ने कहा कि इन दोनों वाहनों की रेंज 400 मील (644 किलोमीटर) है, जबकि इनका प्रदर्शन बेजोड़ है, कच्चे रास्तों और टूटी सडक़ों पर चलने की क्षमता बेमिसाल है तथा यह यूटिलिटी वाहन के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।
(आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]