businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन का इंस्टाग्राम का प्रतिस्पर्धी बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon competitor to instagram shuts down 388100सैन फ्रांसिस्को। इंस्टाग्राम के प्रतिस्पर्धी के रूप में लॉन्च किए गए अमेजन स्पार्क को लॉन्च किए जाने के दो साल बाद ही बंद कर दिया गया है।

अमेजन स्पार्क को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था।

सीएनईटी की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि स्पार्क को यूजर्स को उत्पादों और खरीद के बारे में तस्वीरें, कहानियां और विचारों को पेश करने के लिए बनाया गया था, यह मूल रूप से केवल अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए लॉन्च किया गया था। अन्य यूजर्स उस पर केवल ‘स्माइलीज’ और कमेंट्स के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते थे।

यहां तक कि इंस्टाग्राम का प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद स्पार्क का जोर मुख्य रूप से खरीदारी और बिक्री पर ही था।

टेकक्रंच के मुताबिक, इस फोटो शेयरिंग एप में इस्टाग्राम की तरह व्यापक अपील का अभाव था। यहां पर यूजर्स को ना तो उनके मित्र मिलते थे और ना ही इस पर इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा फीचर था।

टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘अमेजन ने इस एप को बंद करने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इसकी सेवाएं बंद हो चुकी हैं और वेबसाइट और एप पर यह उपलब्ध नहीं है।’’
(आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]