businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो के टावरों को हुए नुकसान में हमारी कोई भूमिका नहीं : एयरटेल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtels says jio allegations baseless condemns tower damage 464068नई दिल्ली । टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल ने टावरों को हाल ही में नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में रिलायंस जियो के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दूरसंचार विभाग के सचिव अंशु प्रकाश को लिखे एक पत्र में एयरटेल ने प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो के आरोपों को बेबुनियाद व बेतुका करार दिया है।

एयरटेल ने दूरसंचार नेटवर्क के साथ ही बर्बरता की घटनाओं की निंदा भी की है।

पत्र में कहा गया है कि जियो का यह आरोप कि टावरों के साथ तोड़फोड़ कर ग्राहकों को एयरटेल में स्विच करने पर मजबूर करने के लिए एयरटेल किसान आंदोलन के पीछे खड़ी है, अपने आपमें बेतुका है।

एयरटेल ने कहा कि जियो की शिकायत का कोई सबूत नहीं है कि उसके समक्ष खड़ी हो रही दिक्कतों में एयरटेल का कोई हाथ है।

दरअसल, जियो की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के चैनल भागीदारों द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन की आड़ में उसके टावरों के साथ तोड़फोड़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हालांकि अब एयरटेल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि जियो के टावरों को हुए नुकसान में एयरटेल की कोई भूमिका नहीं है। (आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]