businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब 6 अन्य स्मार्टफोन से भी हो सकेगी एयरटेल वाईफाई कॉलिंग

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel wi fi calling comes to six new smartphones 420000नई दिल्ली। हाल ही में भारत में वाई-फाई कॉल शुरू करने के बाद भारती एयरटेल ने शुक्रवार को वाई-फाई कॉलिंग के लिए अपने स्मार्टफोन की सूची में छह नए डिवाइस शामिल किए हैं। एयरटेल ग्राहक अब सैमसंग एस-10, एस-10 प्लस, एस-10 प्लस ई, एम-20 और वन प्लस-6 व 6-टी के माध्यम से भी वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं, जो उन्हें उनके घरों व कार्यालयों के अंदर वाईफाई के जरिए वॉइस कॉल करने में सक्षम बनाएगा।

एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग के माध्यम से कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। यह सेवा फिलहाल दिल्ली व एनसीआर में ही लागू हुई है, जिसके आने वाले दिनों में प्रमुख भारतीय शहरों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

ग्राहक किसी भी अतिरिक्त कॉलिंग ऐप या सिम के बिना ही अपने स्मार्टफोन से एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग कर सकते हैं।

एयरटेल इससे पहले यह सुविधा आईफोन-6 से लेकर इसके नवीनतम मॉडल तक पेश कर चुका है। इसके अलावा श्याओमी रेडमी के स्मार्टफोन से लेकर सैमसंग व वन प्लस के कई मॉडलों में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है। (आईएएनएस)

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]