businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोडऩे की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel payments bank gets rbi nod to start enrolling new customers 326473नई दिल्ली। आधार से जुड़े ई-केवआईसी के दुरुपयोग को लेकर नए ग्राहक जोडऩे पर आरबीआई द्वारा रोक लगाने के बाद, एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे अब नए ग्राहक जोडऩे के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल पेमेंट बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से नए ग्राहकों को जोडऩे के लिए अनुमोदन प्राप्त हो गया है। साथ ही आधार-आधारित ई-केवाईसी के लिए यूआईडीएआई ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है। हम अनुमोदन के लिए अधिकारियों के धन्यवाद करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार के वित्तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’’

आईएएनएस को पिछले हफ्ते दिए गए एक साक्षात्कार में भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘बैंक सही तरीके से शुरू हुआ है, लेकिन कुछ नियामकीय मुद्दे थे। हम सरकारी अधिकारियों (आरबीआई और यूआईडीएआई) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब तक पेमेंट बैंक और वॉलेट के 3 करोड़ ग्राहक है। वर्तमान ग्राहकों के लिए परिचालन जारी है। लेकिन हम नए ग्राहक नहीं जोड़ पा रहे थे।’’

(आईएएनएस)

[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]


[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ ममता ने प्यार की खातिर कबूला था इस्लाम,फोटोशूट, ड्रग्स, जोगन...विवादों से रहा खास नाता]