businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल का नया 'एक्सस्ट्रीम' ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये से शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel offers new xstream broadband plans starting at rs 499 451316नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने रविवार को 499 रुपये से शुरू होने वाले एक नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल प्लान को लॉन्च किया। एक्सस्ट्रीम बंडल प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के साथ आएगा, जिसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड, असीमित डेटा, 'एयरटेल एक्सस्ट्रीम एंड्रॉएड 4के टीवी बॉक्स' है, साथ ही इसमें सभी ओटीटी कंटेंट की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स के माध्यम से सभी वीडियो प्रीमियर ऐप जैसे डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, एमेजॉन प्राइम वीडियो और जी5 के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान करता है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल ग्राहकों के लिए 7 सितंबर से उपलब्ध होगा।

भारती एयरटेल, होम्स निदेशक, सुनील तलदार ने अपने बयान में कहा, "एयरटेल एक्सस्ट्रीम भारत का प्रमुख मनोरंजन मंच है जो एक ही सॉल्यूशन में असीमित हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन उपलब्ध कराता है।"

तालदार ने कहा, "इस रोमांचक इनोवेशन की पैठ बनाने के लिए हम आज अपनी योजनाओं को ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ बना रहे हैं।"

कंपनी के अनुसार, सभी एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान अब असीमित डेटा के साथ आते हैं और इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स शामिल हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।

ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा घर पर कई मनोरंजन उपकरणों की जरूरत को खत्म करने में मदद करेगा।

इस एंड्रॉइड 9.0 संचालित स्मार्ट बॉक्स गूगल असिस्टेंट वॉयस सर्च की सुविधा के साथ एक इंटेलीजेंट रिमोट भी आता है, साथ ही प्लेस्टोर पर हजारों एप्लिकेशन तक पहुंच और ऑनलाइन गेमिंग भी देता है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम एंड्रॉइड 4के टीवी बॉक्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप से 550 टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट देता है, जिसमें 10,000 से अधिक फिल्में शामिल हैं और सात ओटीटी ऐप और पांच स्टूडियोज की सुविधा भी है। (आईएएनएस)

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]