businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने अंडमान एवं निकोबार में 4जी सेवाएं शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel launches 4g services in a and n islands 363478नई दिल्ली। दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 4जी सेवाएं लांच करने की घोषणा की। एयरटेल द्वीपसमूह में उच्च गति का नेटवर्क प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल 4जी की सेवाएं पहले पोर्टब्लेयर में उपलब्ध होगी और धीरे-धीरे इसका विस्तार द्वीपसमूह के अन्य हिस्सों में किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘ग्राहक 4जी सिम में मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं और कई रोमांचक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में से चुन सकते हैं, जो प्रीमियम कंटेट के साथ आते हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन और जी5 शामिल है। एयरटेल 4जी कई स्मार्ट डिवाइसों के लिए उपलब्ध रहेगा, जिसमें मोबाइल फोन्स, डोंगल्स और 4जी हॉटस्पॉट्स शामिल हैं।’’

कंपनी ने देश में पहली बार 4जी सेवाएं साल 2012 में कोलकाता में लांच की थी।
(आईएएनएस)

[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ कहां चली गई ये सुंदर बालाएं, आपको मिली क्या, ये हैं इनका हुलिया]