businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने राजेश तपाडिय़ा को नेक्स्ट्रा डेटा का सीईओ नियुक्त किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel appoints rajesh tapadia as nxtra data ceo 399531नई दिल्ली। दूरसंचार दिग्गज भारती एयरेल ने सोमवार को कहा कि उसने राजेश तपाडिय़ा को अपने डेटा सेंटर और क्लाउड कारोबार इकाई नेक्ट्रसा डेटा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तपाडिय़ा को नेटमैजिक सोल्यूशंस, ट्रिमैक्स, ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज, जेनपैक्ट और रिलायंस इंफोकॉम जैसे संगठनों में 24 सालों से अधिक का अनुभव है।

नेटमैजिक में अपनी हालिया भूमिका में तपाडिय़ा ने विभिन्न शहरों में डेटा सेंटर परिचालन का प्रबंधन किया और वैश्विक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने एक बयान में कहा, ‘‘डिजिटल इंडिया अर्थव्यवस्था में बदलाव ला रहा है और ग्राहकों की सेवा करने के लिए नए अवसरों का निर्माण कर रहा है। डेटा सेंटर और क्लाउड खंड उद्यम ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने की हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण अंग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस क्षेत्र में पहले ही कुछ बेहद महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की है और हमारा इरादा अपनी ताकत का लाभ उठाकर इस क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।’’

(आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]