businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर एशिया के सीईओ ने अस्थायी रूप से पद छोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airasia ceo steps down temporarily over airbus bribery probe 428148कुआलालम्पुर। मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस द्वारा भुगतान किए गए कथित रिश्वत की जांच कर रही है। ऐसे में एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नाडिस ने अस्थायी रूप से अपना पद छोड़ दिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फर्नाडिस के अलावा एयरलाइंस के कार्यकारी निदेशक कमरुद्दीन मेरनुन ने भी सोमवार रात अपना पद छोड़ दिया।

एयर एशिया ने बयान जारी कर कहा, "कमरुद्दीन मेरनुन और सीईओ एंथनी फ्रांसिस फर्नाडीस ने समिति को सूचित किया है कि वे समूह के भीतर अपने कार्यकारी पदों को तुरंत प्रभाव से छोड़ देंगे। यह कदम दो महीने की अवधि के लिए या कंपनी द्वारा तय समय सीमा या ऐसी ही अन्य अवधि के लिए मान्य होगी।"

एयरलाइन ने कहा, "सलाहकार के रूप में, उनके पास समूह के भीतर कार्यकारी प्राधिकरण नहीं होगा।"

हालांकि, मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने कहा कि यह आरोपों की जांच के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में बना रहेगा।

एयरएशिया ने कथित तौर पर फर्नाडीस के स्वामित्व वाली फॉमूर्ला 1 रेसिंग टीम कैटरहम को प्रायोजित करने के बदले विमान निमार्ता से 180 एयरबस विमानों को खरीदने पर सहमति व्यक्त की।

ब्रिटिश एंटी-फ्रॉड एजेंसी एसएफओ (सीरियस फ्रॉड ऑफिस) ने वर्ष 2016 में एयरबस द्वारा बिचौलियों के उपयोग के लिए नागरिक और सैन्य अनुबंधों को सुरक्षित करने के लिए एक जांच शुरू की। (आईएएनएस)


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]