businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया ने हांगकांग की सेवाओं पर अगस्त के अंत तक रोक लगाई

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air india to suspend services to hong king till august end 449475नई दिल्ली। हांगकांग से उड़ान भरने वाले कुछ यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया ने हांगकांग सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। शहर के प्रशासन ने एयरलाइन को फिलहाल सेवाएं बंद करने के निर्देश दिया है।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "हांगकांग के संचालन के संबंध में हाल ही में बदलाव मद्देनजर, एयर इंडिया अपनी तीन उड़ानों का संचालन नहीं करेगा, जो अगस्त अंत तक हांगकांग के लिए निर्धारित की गई थीं। इनमें से केवल कार्गो फ्लाइट संचालित की जाएगी, जिसमें भारत से बिना यात्री के उड़न भरेगी, जबकि हांकांग से वापसी के समय यात्रियों को लाया जाएगा।"

एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तहत हांगकांग के लिए उड़ानें संचालित कर रही थी। (आईएएनएस)

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]