businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया ने 4 देशों से चार्टर उड़ान समझौते किए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ai enters into charter flight agreements with 4 countries 436422नई दिल्ली। एयर इंडिया ने चार देशों के साथ वाणिज्यिक चार्टर उड़ान समझौते किए हैं, ताकि वह इन देशों के नागरिकों को वापस भेज सके। एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल के अनुसार, एयरलाइन ने फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और आयरलैंड के साथ उनके नागरिकों को घर वापस भेजने के लिए समझौता किया है। एयरलाइन इन समझौतों के तहत 18 उड़ानें संचालित करेगी।

बंसल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन देशों के दूतावासों की ओर से चार्टर उड़ानों के जरिए उनके नागरिकों को वापस घर भेजने के लिए लिए संपर्क किया गया था। यह समझौते वाणिज्यिक तौर पर किए गए हैं।

बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके देश में उतारने के बाद विमान खाली ही वापस लौट आएंगे। (आईएएनएस)

[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]