businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग के बाद एलजी ने दिया फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारने का संकेत

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 after samsung lg hints at foldable smartphone 353313सैन फ्रांसिस्को। सैमसंग के बाद उसकी दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी एलजी ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने का संकेत दिया है।

स्मार्टफोन निर्माता ने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (ईयूआईपीओ) के समक्ष तीन ब्रांड नाम के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया है, जो कि ‘फ्लेक्स’, ‘फोल्डी’ और ‘डुपलेक्स’ हैं।

एनगैजेट की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सभी तीन आवेदन क्लास 9 श्रेणी के हैं, जिसमें स्मार्टफोन भी शामिल है। एलजी ने काफी सोच-समझकर नाम का चयन किया है, ताकि भविष्य ेमें स्मार्टफोन के अलावा अन्य डिवाइसों को भी फोल्डेबल बना सके।’’

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये नाम स्मार्टफोन के लिए प्रयोग में आएंगे या किसी अन्य डिवाइस के लिए।

फोनएरेना की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘पहले दोनों नाम ‘फ्लेक्सी’ और ‘फोल्डी’, सैमसंग की गैलेक्सी एफ और हुआवेई की फ्लेक्सी/फ्लेक्स ट्रेडमार्क की तर्ज पर है। जबकि ‘डुप्लेक्स’ थोड़ा हटकर है, क्योंकि गूगल इस शब्द का प्रयोग एआई कॉल-मेकिंग फीचर के लिए कर रहा है।’’

सैमसंग का लक्ष्य अगले साल मार्च तक पहला फोल्डेबल फोन लांच करना है, जिसके साथ पांचवी पीढ़ी (5जी) नेटवर्क से संचालित गैलेक्स एस10 लांच किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]