businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडोब ने ओकुलस मीडियम खरीदने की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adobe acquires oculus 3d sculpting platform medium 417510सैन फ्रांसिस्को। दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने घोषणा की है कि वह अपनी वीआर रणनीति को मजबूत करने के लिए फेसबुक के ओकुलस डिवीजन से पैदा हुए एक आभासी रियलिटी ओथरिंग (वास्तविकता संलेखन) टूल ओकुलस मीडियम को खरीद रही है। वर्तमान में मीडियम का उपयोग गेम डेवलपर्स, इंडी वीआर डेवलपर्स, फीचर फिल्म कॉन्सेप्ट कलाकारों, वीएफएक्स कलाकारों, निर्माताओं आदि की ओर से किया जा रहा है।

जेडडी नेट की रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया कि एडोब का क्रिएटिव पेशेवरों के लिए वीआर, थ्री डी और इमर्सिव डिजाइन सेवाओं के पोर्टफोलियो का निर्माण करने के लिए मीडियम का उपयोग करने का इरादा है।

कंपनी ने कहा कि एडोब की मौजूदा थ्री डी और इमर्सिव पेशकशों में फोटोशॉप, डायमेंशन, आफ्टर इफेक्ट्स, सब्स्टेंस और एयरो शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]