businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आदित्य बिड़ला मुचुअल फंड ने 2 स्कीमों में नई ग्राहकी पर रोक लगाई

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aditya birla mutual fund bans new customers in 2 schemes 441336मुंबई। आदित्य बिड़ला सन लाइफ मुचुअल फंड ने दो मुचुअल फंड स्कीमों में नई ग्राहकी को निलंबित करने का निर्णय लिया है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा हो सके। यह निर्णय शुक्रवार से प्रभावी होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए आदित्य बिड़ला सन लाइफ मुचुअल फंड ने मीडियम टर्म प्लान और क्रेडिट रिस्क फंड में नई ग्राहकी स्वीकारने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का निर्णय लिया है।

मीडियम टर्म प्लान एक ओपन-एंडेड मीडियम टर्म डेब्ट स्कीम है, जबकि क्रेडिट रिस्क फंड एक डेब्ट स्कीम है, जो 'ए ए' और इससे नीचे की रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड्स में निवेश करती है।

बयान के अनुसार, सिस्टमेटिक ट्रांजेक्शन्स, सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी), सेंचुरी एसआईपी और सिस्टमेटिक ट्रांसफर प्लान के तहत नए पंजीकरण शुक्रवार से अगली सूचना तक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हालांकि, प्रभावी तिथि से पहले पंजीकृत हो चुके इन प्लान्स के तहत बकाया किश्तों की प्रक्रिया संबंधित प्लान और स्कीम के विकल्पों के तहत लगातार जारी रहेगी। (आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]